बिहार में कथित नीट यूजी प्रवेश परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को आज सीबीआई आगे की जांच के लिए पटना ले गई।
इस मामले में कल झारखंड से गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों को आज दोपहर मेडिकल जांच के लिए पटना के एक अस्पताल ले जाया गया। सीबीआई ने इस मामले में हजारीबाग ओएसिस स्कूल के परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल एहसानुल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाजुल हक और एक स्थानीय पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया है. नामित सीबीआई अदालत से रिमांड मिलने के बाद एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए पटना ले गई है.
बिहार पुलिस के ईओयू से मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद सीबीआई ने अब तक बिहार और झारखंड से पांच गिरफ्तारियां की हैं।