केंद्रीय जांच ब्यूरो ने वर्ष 2021 से जर्मन नागरिकों को निशाना बना रहे साइबर अपराध नेटवर्क को समाप्त करने के लिए कार्रवाई की है। इस संबंध में ब्यूरो ने 14 से 17 फरवरी तक दिल्ली, कोलकाता और सिलीगुड़ी में छह स्थानों पर छापे मारी की। इस अभियान को जर्मनी के अधिकारियों के साथ निकट समन्वय में चल रहे ऑपरेशन चक्र के चौथे चरण के अंतर्गत चलाया गया। तलाशी के दौरान एजेंसी ने सिलीगुड़ी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
छापेमारी में सात मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और अपराध से संबंधित आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। ब्यूरो ने पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में आरोपियों द्वारा संचालित एक अवैध कॉल सेंटर का भी खुलासा किया। तलाशी के दौरान, आपत्तिजनक डिजिटल साक्ष्य वाले कंप्यूटर सिस्टम की 24 हार्ड डिस्क भी बरामद की गईं।