केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने यूजीसी नेट परीक्षा-2024 के संबंध में मामला दर्ज किया है। शिक्षा विभाग के सचिव से प्राप्त शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने बताया है कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को मिले संकेत के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यूजीसी नेट-2024 परीक्षा की शुचिता से समझौता किया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस महीने की 18 तारीख को देश के विभिन्न शहरों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की थी।
Site Admin | जून 21, 2024 9:58 पूर्वाह्न | CBI | UGC NET
सीबीआई ने यूजीसी नेट परीक्षा-2024 के संबंध में मामला दर्ज किया
