अगस्त 20, 2024 10:59 पूर्वाह्न

printer

सीबीआई ने एनसीएल भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सीएमडी भोला सिंह के आवास सहित छह ठिकानों पर छापेमारी की

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एनसीएल में हुए भ्रष्टाचार मामले में पूर्व सीएमडी भोला सिंह के रांची स्थित आवास सहित छह ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने एक ठिकाने से तीन करोड़ पच्चासी लाख रुपये जब्त किए। वहीं सीबीआई ने छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है। कोर्ट ने आगे की पूछताछ के लिए उन्हें 24 अगस्त तक के लिए रिमांड पर दिया है।