अगस्त 19, 2024 3:01 अपराह्न | CBI | R.G.Kar Medical College

printer

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ कर रही है सी.बी.आई.

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सी.बी.आई. आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ कर रहा है। विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों को इस घटना से संबंधित सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर, साइबर अपराध विभाग और राज्‍य पुलिस से नोटिस मिले हैं, वे उन्‍हें कानूनी सहायता प्रदान करेंगे। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल और देश के अन्‍य हिस्‍सों के निवासियों को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-बी.एन.एस.एस. के सेक्‍शन-168 के तहत नोटिस जारी किए जा रहे हैं। एक संबंधित घटनाक्रम में तृणमूल कांग्रेस के राज्‍यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कोलकाता पुलिस से नोटिस मिलने के बाद कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय में अपील की है। इससे पहले श्री रॉय ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट किया था।