अगस्त 26, 2024 7:16 अपराह्न | West Bengal-Polygraph Test

printer

कोलकाता में सीबीआई आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है

कोलकाता में केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो आर जी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य संदीप घोष का पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है। ब्‍यूरो मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय वशिष्ठ और फॉरेंसिक विभाग के डॉ. देबाशीष सोम से भी पूछताछ कर रही है।

 

    इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसने कल कोलकाता में सचिवालय चलो मार्च का आह्वान नहीं किया है। हालांकि पार्टी ने कहा है कि वह इस मार्च का समर्थन करती है। कांग्रेस ने भी कहा है कि वह न्याय के लिए राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन करती है।