केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने दिल्ली पश्चिम के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-प्रथम को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता के विरुद्ध आरडीए कार्यवाही को अनुकूल तरीके से निपटाने के लिए तीन लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी। ब्यूरो ने बताया कि बातचीत के बाद, आरोपी अधिकारी डेढ़ लाख रूपए की रिश्वत लेने के लिए सहमत हो गया था। एजेंसी ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।
Site Admin | सितम्बर 11, 2025 7:14 अपराह्न | CBI
सीबीआई ने दिल्ली पश्चिम के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा