केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सी.बी.आई. ने डीबी स्टॉक कंसल्टेंसी घोटाला मामले में गुवाहाटी एक्सिस बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक पुष्पजीत पुरकायस्थ और डिब्रूगढ़ से संदीप गुप्ता को गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार, पुरकायस्थ ने कथित तौर पर निवेशकों को उच्च रिटर्न के झूठे वादे किए और डीबी स्टॉक के साथ मिलकर अवैध रूप से धन अर्जित किया।
फर्म के प्रमुख एजेंट के रूप में प्रचलित संदीप गुप्ता ने कथित तौर पर 350 से अधिक ग्राहकों का संदर्भ दिया और अवैध रूप से धन जुटाया। जांच एजेंसी ने कहा है कि उसने पहले ही डीबी स्टॉक के मालिक दीपांकर बर्मन के खिलाफ अनियमित जमा योजना के माध्यम से देश भर में 10 हजार से अधिक लोगों से 400 करोड़ से अधिक रुपये की धोखाधड़ी करने के के संबंध में आरोप पत्र दाखिल किया है।