केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो- सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में आज तीन सरकारी अधिकारियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक सीमा शुल्क विभाग उपायुक्त, दिल्ली स्थित इनलैंड कंटेनर डिपो के एक अधीक्षक और एक अधिकारी तथा दो निजी फर्म के कर्मचारी शामिल हैं। सीबीआई ने बताया है कि यह सभी आरोपी मुंबई स्थित एक फर्म पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा कम जुर्माना लगाने की एवज में फर्म से रिश्वत की मांग कर रहे थे।