मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 7:48 अपराह्न | CBI-Coal Sector

printer

सीबीआई ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनसीएल के एक प्रबंधक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के एक मामले में मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड-एनसीएल के एक प्रबंधक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रबंधक के आवास से तलाशी के दौरान करीब चार करोड़ रुपये नकद भी बरामद किए गए हैं। एजेंसी ने बताया है कि यह रकम कथित तौर पर एनसीएल, सिंगरौली में उनके संचालन के लिए कई ठेकेदारों और अधिकारियों से एकत्र की गई थी।

 

 

    जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपियों में से एक व्‍यक्ति मध्य प्रदेश में एक फार्म चला रहा था और कथित तौर पर विभिन्न ठेकेदारों, व्यापारियों और एनसीएल के कई अधिकारियों के बीच बिचौलिए के रूप में काम कर रहा था और उन्हें रिश्वत पहुंचा रहा था।

 

 

आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं और सीबीआई की एक टीम ने सिंगरौली, जबलपुर और नोएडा में कई जगहों पर तलाशी की है। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, डिजिटल डिवाइस और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।