दिसम्बर 28, 2024 7:32 अपराह्न

printer

सीबीआई ने 45 हजार रुपये की रिश्‍वत लेने के आरोप में दिल्‍ली के मदर डेयरी दक्षिण क्षेत्र के जोनल प्रभारी को गिरफ्तार किया

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो-सीबीआई ने आज 45 हजार रुपये की रिश्‍वत लेने के आरोप में दिल्‍ली के मदर डेयरी दक्षिण क्षेत्र के जोनल प्रभारी को गिरफ्तार किया। सीबीआई को आरोपी के खिलाफ वितरण अधिकार को रद्द न करने के लिए 60 हजार रुपये की रिश्‍वत मांगने की शिकायत प्राप्‍त हुई थी। सीबीआई ने बताया कि शिकायतकर्ता से बातचीत के बाद आरोपी ने रिश्‍वत की राशि को 60 हजार से 45 हजार कर दिया था। एजेंसी ने बताया कि आरोपी को रिश्‍वत की राशि लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। मामले की जांच जारी है।