मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 29, 2025 1:27 अपराह्न

printer

सीबीआई ने दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में 19 स्‍थानों पर छापेमारी करके 6 लोगों को गिरफ्तार किया

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) ने दिल्‍ली, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश में 19 स्‍थानों पर छापे मारकर छह लोगों को गिरफ्तार किया है और दो अवैध कॉल सेंटरों को निष्क्रिय कर दिया है। ये लोग जापानी नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगते थे। आरोपी माइक्रोसॉफ्ट की तकनीकी सहायता से फर्जी पहचान बनाकर लोगों को ठगने और उन्‍हें अवैध रूप से बनाये गए खातों में पैसा डालने के लिए विवश करते थे। आरोपियों की पहचान करने और उनके संचालन ढांचे का पता लगाने के लिए सीबीआई ने जापान की नेशलन पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन के साथ मिलकर काम किया। छापे के दौरान डिजिटल और भौतिक साक्ष्‍य बरामद किये गए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला