मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 15, 2024 6:51 अपराह्न

printer

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) की टीम ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक सब-इंस्पेक्टर सहित कुल दो लोगों को दस लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

 

इन दोनों आरोपियों के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी कि एक मामले से दोषी का नाम निकालने और उसके विरुद्ध कार्रवाई न करने की एवज में आरोपियों ने डेढ़ करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

 

बाद में, आरोपी पुलिसकर्मी एक करोड़ रुपये रिश्वत लेने पर सहमत हो गये थे। सीबीआई ने बताया है कि दोनों पुलिसकर्मी दिल्ली के थाना बुराड़ी में तैनात हैं।