छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में CBI ने 5 वरिष्ठ अधिकारियों सहित गिरफ्तारियां कीं

केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण ने छत्तीसगढ़ में 2020 और 2021 में आयोजित राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं की भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं के सिलसिले में पाँच लोगों को गिरफ्तार किया है।

हिरासत में लिए गए लोगों में आयोग के पूर्व सचिव जीवन किशोर ध्रुव, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक, डिप्टी कलेक्टर सुमित ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर मीशा कोसले और जिला आबकारी अधिकारी दीपा आदिल शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि कुछ आरोपी आयोग के वरिष्ठ पदाधिकारियों के करीबी रिश्तेदार हैं।

परीक्षा परिणामों में कथित हेराफेरी और महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर उम्मीदवारों के चयन में पक्षपात की चल रही जाँच के अन्‍तर्गत ये गिरफ्तारियाँ की गई हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला