मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2025 5:29 अपराह्न

printer

सीबीडीटी ने आयकर विधेयक-2025 के प्रावधानों के अंतर्गत आयकर नियमों पर विभिन्न हितधारकों से सुझाव मांगे

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने आयकर विधेयक-2025 के प्रावधानों के अंतर्गत आयकर नियमों पर विभिन्न हितधारकों से सुझाव मांगे हैं। सीबीडीटी ने हितधारकों के लिए ओटीपी-आधारित सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से सुझाव देने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लिंक भी दिया है। इस पहल का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और अनावश्‍यक नियमों को समाप्त करना है, जिससे करदाताओं और अन्य हितधारकों के लिए कर प्रक्रिया आसान हो सके। आयकर विधेयक, 2025 को संसद में पेश किया गया था और वर्तमान में चयन समिति इसकी जांच कर रही है। हितधारकों द्वारा भेजे गए सुझावों को विधेयक के प्रावधानों को समीक्षा के लिए चयन समिति को भेजा जाएगा।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला