अप्रैल 2, 2025 7:47 अपराह्न अप्रैल 2, 2025 7:47 अपराह्न
13
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में क्षमता विकास कार्यशाला का आयोजन
रुद्रप्रयाग वन प्रभाग में ’सिंगोली भटवाड़ी कैट प्लान योजना’ के अंतर्गत क्षमता विकास कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अगस्त्यमुनि उत्तरी जखोली रेंज और गुप्तकाशी यूनिट की 72 वन पंचायतों के सरपंचो और सदस्यों ने भाग लिया। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि रुद्रप्रयाग वनाग्नि के दृष्टिकोण से संवेदनशील जिल...