जून 3, 2025 7:44 अपराह्न जून 3, 2025 7:44 अपराह्न
12
वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने राज्य कर विभाग के अंतर्गत विशेष अनुसंधान इकाइयों को कर-चोरी में संलिप्त फर्मों की पहचान करने के निर्देश दिए
प्रदेश के वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने राज्य कर विभाग के अंतर्गत विशेष अनुसंधान इकाईयों को कर-चोरी में संलिप्त फर्मों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कैटरिंग, ब्यूटीपार्लर, कारपोरेट इवेंट और बड़े होटलों एवं रिजार्ट से संबंधित सूचनाओं का संकलन कर कार्यवाही करने को भी कहा। राज्य कर वि...