जून 11, 2025 2:55 अपराह्न जून 11, 2025 2:55 अपराह्न
4
केदारनाथ से लौट रहे अलीगढ़ के छह युवक रामबाड़ा में नदी पार करते समय फंसे, एक बह गया, पांच को एसडीआरएफ ने बचाया
केदारनाथ धाम से बाबा के दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के छह युवक कल रात रामबाड़ा के पास नदी पार करते समय फंस गए। इस दौरान एक युवक नदी के तेज बहाव में बह गया। एसडीआरएफ ने शेष पांचों युवकों को बचा लिया है। रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने रात लगभग 11 बजे एसडीआरएफ को सूचना दी कि लिनच...