नवम्बर 28, 2024 12:57 अपराह्न नवम्बर 28, 2024 12:57 अपराह्न
7
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के देहराखास में बन रहे नए आढ़त बाजार का किया निरीक्षण
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून के देहराखास में बन रहे नए आढ़त बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पुराने आढ़त बाजार के कारण ट्रैफिक जाम कि समस्या बनी रहती है, जिसके कारण नया आढ़त बाजार बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें तीन सौ पचास से ज्यादा आढ़त व्यापारियों को शिप्ट किया जाएगा। आढत बाजार...