जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न जनवरी 6, 2025 4:09 अपराह्न
5
नैनीताल में झीलों की होगी सफाई, डीएम ने दिए निर्देश
नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना ने जिले में झीलों की सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हल्द्वानी शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने अधिकारियों को नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल और कमलताल झीलों से गाद निकालने और क्षतिग्रस्त चाहरदीवारी और रेलिंग की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। बै...