जुलाई 27, 2024 7:44 अपराह्न जुलाई 27, 2024 7:44 अपराह्न
3
पेरिस ओलम्पिक में निशानेबाजी में दोनों भारतीय टीमें 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल प्रतियोगिता में पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं
पेरिस ओलम्पिक में निशानेबाजी में दोनों भारतीय टीमें 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल प्रतियोगिता में पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं। संदीप सिंह और एलावेनिल वलारिवान की टीम-1 क्वॉलीफाइंग राउंड में 12वें और अर्जुन बाबूटा और रमिता जिंदल की टीम-2 छठे स्थान पर रही। वहीं आज टेनिस में मेंस डबल के पहले मु...