सितम्बर 3, 2023 9:31 पूर्वाह्न सितम्बर 3, 2023 9:31 पूर्वाह्न
24
एथलेटिक्स में भारत के अविनाश साबले ने डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई किया
एथलेटिक्स में, भारत के अविनाश साबले ने जियामेन डायमंड लीग में पुरुषों की तीन हजार मीटर स्टिपलचेज दौड़ में पांचवा स्थान हासिल कर डायमंड लीग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। चीन के जियामेन में इग्रेट स्टेडियम में अविनाश ने ये दौड़ आठ मिनट 16 सेकंड में पूरी की। मोरक्को के सोफियेन एल बकाली आठ मि...