सितम्बर 17, 2023 9:20 अपराह्न सितम्बर 17, 2023 9:20 अपराह्न
15
भारत के नीरज चोपड़ा ने अमरीका के यूजीन में डायमंड लीग प्रतियोगिता में भाला फेंक स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया
अमरीका के ओरेगॉन में डायमंड लीग के फाइनल में भारत के नीरज चोपड़ा पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहे। नीरज ने दूसरे प्रयास में 83 दशमलव आठ शून्य मीटर तक भाला फेंककर रजत पदक जीता। चेक गणराज्य के जैकब वाडलेक ने 84 दशमलव दो चार मीटर के साथ पहला स्थान हासिल किया। वा...