अगस्त 23, 2024 6:14 पूर्वाह्न
14
कुश्ती अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में महिला पहलवानों का शानदार प्रदर्शन, अब तक जीते चार गोल्ड
कुश्ती में अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवानों के शानदार प्रदर्शन से चार पहलवानों ने आज अम्मान, जॉर्डन में स्वर्ण पदक जीते और दो अन्य स्वर्ण पदक की दौड़ में हैं। 43 किग्रा में अदिति कुमारी, 57 किग्रा में नेहा और 65 किग्रा में पुलकित और 73 किग्रा में मानसी लाठेर ने अपने-अपने वर्ग में...