अक्टूबर 16, 2024 9:16 पूर्वाह्न
15
सतीश कुमार करुणाकरण और उन्नति हुड्डा आज डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में खेलेंगे
बैडमिंटन में भारत के सतीश कुमार करूणाकरण और उन्नति हुड्डा आज डेनमार्क के ओडेंसे में डेनमार्क ओपन स्पर्धा में खेलेंगे। दोपहर बाद करूणाकरण पुरूषों के सिंगल्स राउंड-32 में ताइवान के सू ली यांग के साथ खेलेंगे जबकि आज शाम को महिलाओं के सिंगल्स राउंड-32 में उन्नति हुड्डा का मुकाबला अमरीका की लॉरेन ला...