नवम्बर 3, 2024 8:03 पूर्वाह्न
21
भारत के अतनु दास ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी में कांस्य पदक जीता
भारत के अतनु दास ने स्विट्जरलैंड के लुसाने में आयोजित स्विस ओपन इंडोर तीरंदाजी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता है। अतनु दास ने स्विट्जरलैंड के थॉमस रूफर को 6-4 से हराया। इससे पहले सेमीफाइनल में अतनु को फ्रांस के रोमेन फिचेट के खिलाफ 4-6 से हार का सामना करना पड़ा था। रोमेन ने रजत और इटली के एलेसेंड्रो...