दिसम्बर 9, 2024 9:00 अपराह्न
9
मनसुख मांडविया ने मलेशिया के कुआलालंपुर में 10वें एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई दी
युवा मामले और खेल मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आज मलेशिया के कुआलालंपुर में 10वें एशिया-प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को बधाई दी। इस महीने की पहली तारीख से 8 तारीख तक आयोजित इन खेलों में 42 पुरुषों और 26 महिलाओं सहित 68 सदस्यों वाली भारतीय टीम ने 8 स्वर्ण, 18 रजत और 29 कांस्...