जून 11, 2024 8:14 अपराह्न जून 11, 2024 8:14 अपराह्न
8
लद्दाख: कारगिल आर्मी ब्रिगेड ने कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाली 101 रेगुलर फोर्स, बाइकर्स के समूह का गर्मजोशी से स्वागत किया
लद्दाख में 25वें कारगिल विजय दिवस समारोह के हिस्से के रूप में कारगिल आर्मी ब्रिगेड ने 1999 के कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाली 101 रेगुलर फोर्स, बाइकर्स के समूह का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह कार्यक्रम आर्मी गुडविल स्कूल हरका बहादुर में सेना की स्थानीय इकाई के सहयोग से आयोजित किया गया। छ...