सितम्बर 13, 2024 7:41 अपराह्न सितम्बर 13, 2024 7:41 अपराह्न
6
बेंगलुरु में 28 और 29 सितम्बर को आयोजित होगा नागालैंड का प्रतिष्ठित ब्रिलेंटे पियानो महोत्सव का 5वाँ संस्करण
नागालैंड का प्रतिष्ठित ब्रिलेंटे पियानो महोत्सव का 5वाँ संस्करण 28 और 29 सितम्बर को बेंगलुरु में आयोजित होगा। इस महोत्सव के निदेशक ख्योचानो टीसीके ने बताया कि 2017 में अपनी शुरुआत के बाद पहली बार, यह महोत्सव नागालैंड से बाहर किसी अन्य राज्य में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस...