अक्टूबर 11, 2024 6:33 अपराह्न अक्टूबर 11, 2024 6:33 अपराह्न
3
त्रिपुरा में पवित्र महाष्टमी के अवसर पर कुमारी पूजा का हुआ आयोजन
त्रिपुरा में, आज पवित्र महाष्टमी के अवसर पर कुमारी पूजा का आयोजन हुआ। अगरतला की रामकृष्ण मिशन आश्रम में धार्मिक रीति-रिवाज किए गए, जहां सबसे पहले पूजा की गई। इस दौरान भजन गाए गए और प्रार्थनाएं की गई। परम्परागत धाक और ढोलक का वादन भी किया गया।