नवम्बर 11, 2024 5:43 अपराह्न नवम्बर 11, 2024 5:43 अपराह्न
7
लेह में एक-दिवसीय हिमालयी लेखक सम्मेलन का आयोजन किया गया
लद्दाख में सूचना और जनसंपर्क विभाग ने आज लेह में एक दिवसीय हिमालयी लेखक सम्मेलन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिमालयी राज्यों के सभी लेखकों और विद्वानों के लिए एक साझा मंच प्रदान करना था। इस अवसर पर डॉ. जामयांग ग्यालत्सन द्वारा लिखित गेशे इशे थबकास की जीवनी का विमोचन किया गया। क...