अक्टूबर 26, 2025 8:36 अपराह्न अक्टूबर 26, 2025 8:36 अपराह्न
29
दिल्ली इनोवेशन चैलेंज को देशभर से अच्छा समर्थन मिल रहा: दिल्ली पर्यावरण मंत्री
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि दिल्ली इनोवेशन चैलेंज को देशभर से अच्छा समर्थन मिल रहा है। उन्होने कहा कि अब तक इस चैलेंज में देशभर से 48 आवेदन मिले है, जिनमें 30 दिल्ली-एनसीआर और 18 अन्य राज्यों के आवेदन शामिल है। श्री सिरसा ने बताया कि इनमे 68 प्रतिशत आवेदन वायु गुणवत्...