सितम्बर 4, 2023 8:23 अपराह्न
22
त्रिपुरा में जिला चुनाव कार्यालय ने कल होने वाले उपचुनाव से पहले सिपाहीजाला जिले में आने वाले सोनामुरा उप-मंडल को अति सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया
त्रिपुरा में जिला चुनाव कार्यालय ने धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर कल होने वाले उपचुनाव से पहले सिपाहीजाला जिले में आने वाले सोनामुरा उप-मंडल को अति सुरक्षा क्षेत्र घोषित किया है। मतदान कल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। दोनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और सीपीआई&nbs...