जनवरी 8, 2026 12:41 अपराह्न
29
दिल्ली पुलिस ने पिछले एक वर्ष से बिना वैध वीज़ा के राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे 548 विदेशी नागरिकों की पहचान की
दिल्ली पुलिस ने पिछले एक वर्ष से बिना वैध वीज़ा के राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे 548 विदेशी नागरिकों की पहचान की है। आउटर नॉर्थ जिले के पुलिस उपायुक्त, सचिन शर्मा ने बताया कि इन्हें निर्वासन के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि इनमें सबसे अधिक 380 लोग बांग्लादेश के हैं, 111 नाइजीरिया और 13 घान...