अप्रैल 9, 2025 9:13 अपराह्न अप्रैल 9, 2025 9:13 अपराह्न
14
डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब में छत गिरने से मरने वालों की संख्या हुई एक सौ 24
डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक नाइट क्लब में छत गिरने से एक सौ 24 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे में मरने वालों में एक प्रांतीय गवर्नर और पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल भी शामिल हैं। यह घटना कल तड़के जेट सेट नाइट क्लब में मेरेंग्यू संग...