जून 7, 2025 1:52 अपराह्न जून 7, 2025 1:52 अपराह्न
9
भारत ने कानून के शासन, वैश्विक सहयोग और विश्व मंच पर वार्ता की जरूरत का हमेशा समर्थन किया: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि भारत ने कानून के शासन, वैश्विक सहयोग और विश्व मंच पर वार्ता की जरूरत का हमेशा समर्थन किया है। ब्राजील के ब्रासिलिया में ब्रिक्स संसदीय मंच की 11वीं बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के बाद साझा किए गए एक वीडियो में श्री बिरला ने बताया कि उनकी सा...