दिसम्बर 14, 2025 4:42 अपराह्न दिसम्बर 14, 2025 4:42 अपराह्न
91
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार द्वितीय के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी किया
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने आज नई दिल्ली में मुथारैयार वंश के तंजावुर के सम्राट पेरुम्बिडुगु मुथारैयार द्वितीय सुवरन मारन के सम्मान में एक स्मारक डाक टिकट जारी किया। इस अवसर पर श्री राधाकृष्णन ने तमिल संस्कृति और भाषा के लिए सरकार के निरंतर समर्थन की प्रशंसा की। उन्होंने काशी तमिल संगमम सहित क...