मार्च 26, 2024 4:41 अपराह्न मार्च 26, 2024 4:41 अपराह्न
5
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए तीन और उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने राजस्थान में दौसा से कन्हैया लाल मीणा और करौली - धौलपुर सीट से इन्दु देवी जाटव को उम्मीदवार बनाया है। थौनाओजम बसंत कुमार सिंह अन्तर मणिपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार होंगे।