अप्रैल 1, 2024 9:03 पूर्वाह्न अप्रैल 1, 2024 9:03 पूर्वाह्न
9
75वीं वर्षगांठ मना रहा है आकाशवाणी का तिरुवनंतपुरम केंद्र, साल भर आयोजित होंगे कार्यक्रम
आकाशवाणी तिरुवनंतपुरम केंद्र आज अपनी स्थापना के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस केन्द्र की स्थापना त्रावणकोर रेडियो स्टेशन के रूप में वर्ष 1943 में हुई थी और एक अप्रैल 1950 को यह आकाशवाणी का हिस्सा बना। इस अवसर पर तिरुवनंतपुरम केन्द्र साल भर के लिए विभिन्न समारोह आयोजित करेगा जो आज से शुरू हो...