अप्रैल 24, 2024 8:25 अपराह्न अप्रैल 24, 2024 8:25 अपराह्न
7
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने नीदरलैंड के यूट्रेक्ट में वैश्विक दवा कंपनी बिल्थोवेन बायोलॉजिकल की विनिर्माण इकाई का भ्रमण किया
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा ने आज नीदरलैंड के यूट्रेक्ट में वैश्विक दवा कंपनी बिल्थोवेन बायोलॉजिकल की विनिर्माण इकाई का भ्रमण किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि श्री चन्द्रा ने यूरोपीय संघ की महामारी संबंधी तैयारी और टीकों के उत्पादन पर सहयोग के बारे में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जुएर्गन...