मई 26, 2024 8:17 अपराह्न मई 26, 2024 8:17 अपराह्न
6
चक्रवाती तूफान रेमाल की कोलकाता डोपलर मौसम रडार से लगातार निगरानी की जा रही है : मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान रेमाल बांग्लादेश के उत्तर और इसके आसपास पश्चिम बंगाल के तटों के बीच सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम के निकट खेपुपाडा के बीच आज मध्य रात्रि तक टकरा सकता है। इस तूफान के कारण हवा की गति 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। हवा की यह गति 135 कि...