मई 27, 2024 2:05 अपराह्न मई 27, 2024 2:05 अपराह्न
3
भीषण चक्रवाती तूफान की तीव्रता में आ रही कमी- एनडीआरएफ
चक्रवात रेमल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल - एनडीआरएफ के डीआइजी मोहसिन शाहिदी ने कहा है कि मौसम विभाग से मिली मौजूदा जानकारी के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान की तीव्रता अब कम हो गई है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हवा की गति जो पहले लगभग 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा थी, वह घटकर अब 60 से 70 किलो...