नवम्बर 12, 2025 5:02 अपराह्न नवम्बर 12, 2025 5:02 अपराह्न
31
44वें शारजाह पुस्तक मेले में 118 देशों के प्रकाशक कर रहे हैं सहभागिता
एक्सपो सेंटर शारजाह में 44वें शारजाह अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में एक सौ 18 देशों के दो हजार तीन सौ 50 से अधिक प्रकाशक हिस्सा ले रहे हैं। बारह दिन का यह मेला 16 नवंबर तक चलेगा। मेले के दौरान एक हजार दो सौ से अधिक सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें लेखक वार्ता, कविता पाठ, कार्यशालाएँ और सांस्कृ...