अक्टूबर 3, 2024 1:51 अपराह्न अक्टूबर 3, 2024 1:51 अपराह्न
7
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैचः भुवनेश्वर में ओडिसा एफसी का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स एफसी से
भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में आज खेले जाने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में ओडिसा एफसी का मुकाबला केरला ब्लास्टर्स एफसी से होगा। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने गुवाहाटी में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से 1-1 का ड्रा खेला था और इसके बाद आईएसएल में पांचवे स्थान पर रहकर आज के मुकाबले के लिए अपनी जगह बनाई...