अक्टूबर 25, 2024 3:42 अपराह्न अक्टूबर 25, 2024 3:42 अपराह्न
4
भीषण चक्रवात दाना ने ओडिशा के तटवर्ती जिलों के कई हिस्सों में नुकसान पहुंचाया
भीषण चक्रवात दाना ने कल ओडिशा के भित्तरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा के बीच पहुंचने के साथ ही तटवर्ती जिलों केन्द्रपाड़ा, भद्रक और बालेश्वर के कई हिस्सों को नुकसान पहुंचाया है। दाना के तट से टकराने की प्रक्रिया आज सुबह पूरी हुई। इसके असर से कई बड़े पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए और कच्चे मकान ...