नवम्बर 2, 2024 8:55 अपराह्न नवम्बर 2, 2024 8:55 अपराह्न
8
त्यौहार के इस मौसम में भारतीय रेलवे विशेष रेलगाडियाँ चला रहा है
त्यौहार के इस मौसम में भारतीय रेलवे विशेष रेलगाडियाँ चला रहा है। कल लगभग 20 त्योहार विशेष रेलगाडियां दिल्ली और राजधानी क्षेत्र से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए चलायी जायेंगी। इनमें दरभंगा, रांची, पटना, कटरा, मुजफ्फरपुर, बलिया, कामाख्या और आज़मगढ़ शामिल हैं।