नवम्बर 13, 2024 6:25 अपराह्न नवम्बर 13, 2024 6:25 अपराह्न
2
भारतीय नौसेना 21 से 22 नवम्बर तक तटीय रक्षा अभ्यास ‘सी-विजिल-24’ का चौथा संस्करण आयोजित करेगी
भारतीय नौसेना 21 से 22 नवम्बर तक तटीय रक्षा अभ्यास 'सी-विजिल-24' का चौथा संस्करण आयोजित करेगी। दो दिवसीय अभ्यास भौगोलिक पहुंच और भागीदारी दोनों के संदर्भ में अभूतपूर्व होगा, जिसमें छह मंत्रालय, 21 संगठन और एजेंसियां शामिल होंगी। यह अभ्यास बंदरगाहों, तेल रिगों, सिंगल-पॉइंट मूरिंग्स, केबल लैंडिंग प...