दिसम्बर 26, 2024 1:20 अपराह्न दिसम्बर 26, 2024 1:20 अपराह्न
6
आज शहीद उधम सिंह की 125वीं जयंती, अविभाजित भारत के पंजाब के सुनाम गांव में हुआ था जन्म
देश आज शहीद उधम सिंह को उनकी 125वीं जयंती पर याद कर रहा है। उनका जन्म वर्ष 1899 में आज ही के दिन अविभाजित भारत के पंजाब के सुनाम गांव में हुआ था। उधम सिंह ने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिये पंजाब के तत्कालीन लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ'डायर की हत्या की थी । अंग्रेजों की हिरासत में उन्ह...