नवम्बर 10, 2025 8:42 पूर्वाह्न नवम्बर 10, 2025 8:42 पूर्वाह्न
47
फिलीपीन्स पहुंचा तूफान फंग-वॉंग, 9 लाख से अधिक लोगों ने किया पलायन
फिलीपीन्स में तूफान फंग-वॉंग के पहुंचने से नौ लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ा है। इस तूफान में दो लोगों की मृत्यु हुई है। इस तूफान में प्रति घंटे 185 किलोमीटर की गति से हवाएं चल रही हैं। फिलीपीन्स मौसम सेवा ने विध्वंसकारी हवाएं चलने, तूफान की तीव्रता बढ़ने और ...