सितम्बर 9, 2023 5:59 अपराह्न सितम्बर 9, 2023 5:59 अपराह्न
16
रूस ने कहा है कि काला सागर अनाज समझौता फिर से अपनाने के लिए वह अपनी मूल मांगों पर अडिग है।
रूस ने कहा है कि काला सागर अनाज समझौता फिर से अपनाने के लिए वह अपनी मूल मांगों पर अडिग है। रूस का कहना है कि उसकी मांगों के लिए किसी व्याख्या की जरूरत नहीं है तथा उसका रुख स्पष्ट और अटल है। राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने कहा कि रूस चाहता है कि उसके कृषि बैंक को अंतर्राष्ट्रीय&...